विद्युत चेकिंग अभियान एवं राजस्व वसूली
विद्युत चेकिंग अभियान एवं राजस्व वसूली मधौगढ जालौन उपखंड विद्युत विभाग माधौगढ़ विद्युत चेकिंग अभियान एवं राजस्व वसूली की एसडीओ अभिषेक सोनकर ने चेकिंग अभियान के तहत विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी जिन कनेक्शन धारको के बिल जमा नहीं हुए उन बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करें कटिया चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बक्सा नहीं जाएगा मौके पर इंजीनियर डीडी सोलंकी जेई संजय कुमार लाईनमेन राघवेंद्र कुमार दशरथ दिनेश कुमार राजेश कुमार शंकर नरेंद्र कुमार शनि गोपाल मीटर रीडर गौरव अदि बिधुत उपखंड कर्मचारी मौजूद रहे.
वेदप्रकाश याज्ञिक मधौगढ जालौन
Leave A Comment