• Login / Register
  • BPA NEWS

    FIR AI सिस्टम की शुरूआत इनोवेशन एण्ड आईटी सेल का किया गया गठन✍️

    आगरा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक अच्छी पहल जितना जुर्म उतना दंड भावेश में लिखी गई तहरीर के तहत मनमाफ़िक अब नहीं लगेंगी धारायें सीनियर पुलिस अफसर द्वारा बताया गया है कि कमिश्नरेट आगरा में आम जनमानस / वादी एवं पीड़ित को सुगम सेवाओं के दृष्टिगत IIT CELL का गठन किया गया एवं एआई का प्रयोग कर FIR AI सिस्टम के माध्यम से मुकद्दमों को निष्पक्षतापूर्ण, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता एवं समयबद्ध विवेचनाओं के समन्वित निस्तारण हेतु निम्न कार्ययोजना तैयार की गयी है
    सभी थाना प्रभारियों के लिये व्हाट्सएप ग्रुपः- सभी SHO's एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप में पंजीकृत FIR/NCR के पीडीएफ साझा करते हैं FAI (एफआईआर एआई) सिस्टम: साझा किए गये FIR/NCR के पीडीएफ को FAI सिस्टम को भेजे जाता हैं। ततपश्चात एआई सिस्टम FIR को पढ़ता और विश्लेषण करता है एवं उपयुक्त धाराओं का सुझाव देता है जो लागू होनी चाहिए थीं सहायक पुलिस आयुक्तों की समीक्षा: सहायक पुलिस आयुक्तों को FAI सिस्टम से सुझाव प्राप्त होते हैं तथा एआई द्वारा सुझाव दी गयी धाराओं की समीक्षा सहायक पुलिस आयुक्तों द्वारा की जाती है। एफआईआर/एनसीआर की समीक्षा कर सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा आपत्ति भी लगायी जायेगी समीक्षा उपरान्त एसीपी को किसी भी धारा के लागू न होने, जोड़ी जाने या हटाई जाने के कारण बताने होते हैं। तथा वे सहायक दस्तावेज जैसे चिट्ठी मजरूबी और मेडिको लीगल रिपोर्ट अपलोड करते हैं सहायक दस्तावेजः - सहायक पुलिस आयुक्तों द्वारा FIR की व्यापक समीक्षा के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रदान किए जाते हैं ऑनलाइन जनसुनवाई सिस्टम: ऑनलाइन जनसुनवाई सिस्टम के माध्यम से दैनिक बैठकें आयोजित की जाती हैं। थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त अपने कार्यों के पीछे की तर्कसंगति समझाते हैं।गूगल मीट:- ऑनलाइन जनसुनवाई सिस्टम गूगल मीट के माध्यम से बैठकों की सुविधा प्रदान करता है। यह पारदर्शी संचार और जवाबदेही सुनिश्चित करता है

    Leave A Comment