• Login / Register
  • BPA NEWS

    17वे सर्वजातीय सामूहिक बौद्ध धर्म विवाह समारोह का अंतिम परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया


    कानपुर आज भारतीय दलित पैंथर कार्यालय में रोबेर्त्स्गंज में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिनांक 22 में 2024 को मोती झील लॉन तीन में होने वाले 17वे  सर्वजातीय सामूहिक बौद्ध धर्म वैवाहिक समारोह का अंतिम परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अभी तक 60 जोड़े ते हुए जिनका विवाह 22 मई को होना सुनिश्चित हुआ है।
    आज कार्यक्रम में सामूहिक बौद्ध धर्म संस्कार के मुख्य अतिथि माननीय राजू रामू जैसवाल माननीय नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर संस्था की अध्यक्ष सुनीता बौद्ध सचिव धनीराम पैंथर द्वारा वर वधू जोड़ों को वस्त्र वितरण किया गया मुख्य अतिथि रामू जायसवाल ने कहा मोती झील में 22 मई को सभी जोड़ों का भाव वैवाहिक 
    समारोह का आयोजन किया जाएगा आने वाले सभी मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी बर वधुओं को उपहार आदि की व्यवस्था की जाएगी । कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर सचिव समाज कल्याण सेवा समिति ने बताया 22 मई को मोती झील में 60 जोड़ों का विवाह होना तय हुआ है जिसमें लगभग 10000 लोग शामिल होंगे सभी जोड़ों का विवाह बौद्ध धर्म अनुसार होगा कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रमुख एवं समाजसेवियों द्वारा वर वधूओ को आशीर्वाद दिया जाएगा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के पश्चात आए सभी जोड़ों एवं वर पक्ष कन्या पक्ष सभी लोगों को चुनावी पर्व 13 मई को होने वाले चुनाव में पहले मतदान बाद में जलपान की शपथ माननीय रामू जायसवाल जी द्वारा दिलाई गई।

    Leave A Comment