• Login / Register
  • BPA NEWS

    125 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

    टोंक बनास नदी, गहलोद घाट पर 135 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल के धराशायी होने पर आज दिनांक 24 मई 2024 को टोंक सवाई माधोपुर सांसद  सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा भ्रष्ट्राचार की भेट चढे पुल का निरीक्षण किया गया। ज्ञात रहे कि 135 करोड की लागत से बनने वाला यह पुल बनने से पूर्व ही धराषायी हो गया। इस मामले में प्रथम दृष्टया ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भ्रष्ट मिलीभगत स्पष्टत्या दृष्टिगोचर हो रही है।
    इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता  एच एल मीणा को मौके पर बुलाया गया किंतु वे किसी भी बात का संतोषप्रद उत्तर नही दे सके। सांसद द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा गया कि वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे व किसी भी दोषी को बक्षा नही जायेगा। उन्होनें कहा कि किसे भी यह अधिकार नही है कि वह सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करें। सांसद ने एक वर्ष पूर्व भी गहलोद पुल का निरीक्षण किया था उस समय भी गुण्वता में बहुत कमीया थी उन्होने मौके पर खराब स्टरिंग का बार बार उपयोग के लिए मना किया था एवं रेपटेषन को लगाने से मना किया था फिर भी उसी स्टरिंग से पिल्लरो को बनाया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल, आदि मोजुद रहे।

    Leave A Comment