• Login / Register
  • BPA NEWS

    हत्यारों को फांसी व पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि तथा आश्रित को सरकारी नौकरी मांग

    भीलवाड़ा में  वाल्मीकि महापंचायत सम्पूर्ण भारत के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र नकवाल व भीलवाड़ा से शिवप्रकाश चन्नाल के नेतृत्व में हत्यारों को फांसी व पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि तथा आश्रितों को सरकार नौकरी दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
    प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र नकवाल ने बताया कि झुंझुनूं जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के बलोदा गांव में वाल्मीकि समाज के नौजवान रामेश्वर वाल्मीकि को शराब ठेकेदारों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया और बेरहमी से पीटते हुए का विडियो भी सोशियल मिडिया में प्रसारित कर यह दर्शाया कि वे किसी से डरते नहीं है इससे वाल्मीकि समाज व आमजन में रोष है ! 
    अतः हत्यारो को फांसी की सजा एवं परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से वाल्मीकि समाज द्वारा की गई।
     इस दौरान शिवप्रकाश चन्नाल, सोनु चन्नाल, रमन नकवाल, शुभम् चन्नाल, भारत चन्नाल, अविनाश चन्नाल, विशाल, यशवन्त चन्देला, रवि, अमित आदि उपस्थित थे।

    Leave A Comment