• Login / Register
  • BPA NEWS

    सर्च भारत फाउंडेशन ने कराया चौथवा खिचड़ी भंडार निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

    कानपुर

    सर्च भारत फाउंडेशन लगातार जनहित कार्यों पर लगकर लोगों की निशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहा है तो वही आज 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के उपलक्ष पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम संदौली पर कराया  चौथवा विशाल भंडारे पर लोगों को प्रसाद ग्रहण करवाया सर्च भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामता प्रसाद ने कहा कि संस्था हमारी लगातार चार सालों से निरंतर समाज सेवा  कर रही है वह लोगों को हर संभव मदद देने का निरंतर कार्य कर रही है हमारा यह सौभाग्य है कि आज हमारी संस्था का चौथा विशाल भंडारा व निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया है जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह अपनी आंखों का चेकअप करवाया है भंडारे के आयोजन कर्ता संस्था के राष्टीय सचिव विवेक सिंह ने संस्था की तरफ से मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा करना एक सबसे बड़ा धर्म है और इस कार्य को हम जैसे नवयुवक लोगों को ऐसी मुहिम पर आगे आना चाहिए और संस्था पर जुड़कर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए जिस तरह आज  संस्था निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा भाव से कैंप का आयोजन करवाया  तो वही विजन आई केयर सेंटर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था से मिलकर लगातार कार्य करने का आवाहन किया और निशुल्क आंखों की जांच निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधित अन्य बीमारियों के भी कैंप लगाने पर संस्था का सहयोग करें इस पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामता प्रसाद राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह ,जागेश्वर कुरील राजाराम पाल,राजू बाबू,सजीवन लाल,सुरेश कुमार व विजन आई केयर सेंटर के डॉक्टर आलोक सचान अंकित सचान अर्जुन सिंह उपासना निषाद सहित संस्थान के अन्य डॉक्टर लोग उपस्थित रहे।

    कानपुर,BPA NEWS आशीष पान्डेय

    Leave A Comment