• Login / Register
  • BPA NEWS

    माहवारी शर्म का नहीं सम्मान का है प्रतीक

    28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा टोंक एवं फलोदी जिले में किशोरियों के साथ माहवारी जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपनी पहली माहवारी पर अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत किये परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल एवं हर्षाली झलके द्वारा माहवारी के उचित प्रबंधन को लेकर सहभागियों को जानकारी दी गई इसे शर्म का विषय ना मानकर इन दिनों में महिलाओं को विशेष सम्मान व देखरेख करने के बारे में बताया। संस्था सचिव डॉक्टर शिवजी राम यादव ने बताया कि समाज में महिला को मातृशक्ति के रूप में प्रजनन करने की विशेष शक्ति प्रदत है  महावारी एक ऐसा उपहार है जिससे महिला मां बन सकती है लेकिन माहवारी के दिनों में स्वच्छता नहीं रखने से बहुत सारे संक्रमण एवं यौन एवं प्रजनन जनित बीमारियां हो सकती है जिससे महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है अतः सेनेटरी नेपकिन का सही उपयोग उसका सही निपटान करने की विधि के बारे में जानकारी दी गई ।बालिकाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में माहवारी विषय पर अलग-अलग चित्र बनाकर अपनी भावनाओं को एवं माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां का खंडन किया ।अंत में प्रतिभागी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किए गए । दोनों जिलों में 150 बालिकाओं के साथ दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना टीम से राम कल्याण जाट, प्रमिला नागर, सुरेंद्र खारोल एवं गोपीचंद मीणा उपस्थित रहे।

    Leave A Comment