मधौगढ रामपुरा ,जालौन । दुकान में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले दो नवयुवक चोरों को माल सहित गिरफ्तार
दुकान से चोरी हुए मोबाइल सहित दो गिरफ्तार
मधौगढ रामपुरा ,जालौन । दुकान में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले दो नवयुवक चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर बाजार में अजय प्रताप सिंह पुत्र सुखराम सिंह सेंगर निवासी जगम्मनपुर की नए मोबाइल बेचने व पुराने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है । बीती शाम समय लगभग 7:00 बजे जब दुकानदार अजय प्रताप सिंह दुकान खुली छोड़कर पेशाब करने के लिए गया था उसी समय मौका देख दो शातिर नवयुवक दुकान में घुस गए । वह दौनो मोबाइल चोरी कर दुकान से निकल रहे थे उसी समय दुकानदार अजय प्रताप आ गया दुकान मालिक को आता देख वह दोनों भागने लगे । दुकान मालिक अजय द्वारा शोर मचा कर पीछा करने पर ग्रामीणों की मदद से उक्त दोनों को पकड़ लिया गया इस घटनाक्रम के बीच इन दोनों ने चोरी किए गए मोबाइल छुपा दिए थे । पकड़े गए दौनो संदिग्धों को जगम्मनपुर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया । सूचना पाकर थाना प्रभारी रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस की पूंछताछ के बाद पकड़े गए दौनो लडकों ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र रामसिंगार निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी लखनपुर बदरांव थाना कोइराना जिला भदोही एवं आदित्य पुत्र जटाशंकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नारेपार सीतामढ़ी थाना कोईराना जिला भदोही बताया । दोनो नवयुवक चोरों की निशानदेही पर चार मोबाइल बरामद किए गए । चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक हरीकृष्ण ने बताया कि उक्त दोनों चोरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 ,317 (2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जुडिशियल मजिस्ट्रेट जालौन के समक्ष चालान पेश किया गया यहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Leave A Comment