बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, आक धतूरा विल्वपत्रों से किया शिव पूजन
मधौगढ जलौन मधौगढ तहसील के अंतर्गत हरोली गांव के नजदीक रारुआसुर मंदिर भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन माह के दुसरे सोमवार को बम-बम भोले के जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई दी। शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जिसने आक धतूरा विल्वपत्रों से भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की रामेश्वर धाम मंदिर माधौगढ़ आनंदेश्वर मंदिर डिकौली अन्य सभी शिव मंदिरों में पहुंचकर शिव भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक कर विल्वपत्रों, धतूरा, पुष्प, गंगाजल, दुग्ध, चीनी, केसर, इत्र, दही, घृत, चंदन, शहद, भांग आदि अर्पित कर भूत-भावन शिव का स्तवन किया और आरती उतारी। तमाम शिवभक्तों ने श्रावण मास के दुसरे सोमवार को उपवास रखा। मधौगढ बगरा रोड पर शिव भक्तों ने स्टॉल लगाकर खीर केला अदि का अदि का सभी आने जाने बाले राहगीरो पसादी बाटी।
रिपोर्टर वेद प्रकाश यज्ञिक
Leave A Comment