• Login / Register
  • BPA NEWS

    नकबजनी गैंग का पर्दाफास कर 2 व्यक्ति व 2 औरतों को किया गिरफ्तार

    दिनांक 29.04.2024 को परिवादी  हिरालाल पुत्र कन्हैयालाल जाति जाट उम्र 55 साल निवासी छाण थाना मेहन्दवास जिला टोंक ने थाना मेहन्दवास पर एक रिपोर्ट तहरीरी पेश की कि दिनांक 24.04.24 को दिन में अज्ञात लोग ग्राम छाण में मेरे मकान में घुसकर अन्दर रखे बक्से का ताला तोडकर जेवरात 6 तोला सोने के 2 हार, 5 तोला सोने की 4 चूडियां, 3 तोला राखडी व झूमकें, 1 तोला सोने की गुटिया सभी का कुल वनज 15 तोला एवं 35 हजार 600 रु नकद चोरी कर ले गयें, जिस पर थाना मेहन्दवास पर मु नं 138/2024 धारा 454,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण व ईलाका में हो रही चोरी के प्रकरणों में मुलजिमान की तलाश कर त्वरीत खुलासा करनें हेतू  संजीव नैण पुलिस अधीक्षक  जिला टोंक व श्रीमति सरिता सिंह अति० पुलिस अधीक्षक  जिला टोंक के आदेशानुसार, राजेश विद्यार्थी वृत्ताधिकारी  वृत्त टोंक व मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह पु०नि० के निर्देशन में थाना हाजा पर टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतू कस्बा छाण, एनएच 52. टोंक शहर, निवाई, चाकसू आदि जगहों पर करीब 140-150 सीसीटीवी कैमरों को चैक कर फुटेज देखे गयें। मुखबीर मामूर किये तथा जिला हाजा की सायबर टीम से तकनिकी सहायता प्राप्त की गईं जाकर अथक प्रयास से प्रकरण का खुलासा करते हूए संदिग्ध मुलजिम से पुछताछ की गई। जिस पर मुलजिम ने आपस में मिलकर ईलाका ग्राम छाण व एक और ग्राम दाखिया में चोरी/ नकबजनी की वारदात करना कबुल किया है। सभी मुलजिम को थाना के मुकदमा नम्बर 138/2024 धारा 454,380,411 भादस में गिरफ्तार किया गया है, जिनसें गहनता से पुछताछ जारी है। मुलजिमान खानाबदोश मोग्या जाति के काफी शातिर व बदमाश किश्म के है, जो पैदल अथवा मोटरसाईकिल से पूर्व में रैकी करते है तथा बाद में मौका देखकर वारदातों को अंजाम देते है। मुलजिमान से पुछताछ जारी है। इनके साथी अन्य मुलजिमान फरार है, जिनकी तलाश कर अनुसंधान किया जावेगा। गिरफ्तार मिलजिमो को न्यायालय में पेश किया गया

    Leave A Comment