• Login / Register
  • BPA NEWS

    धूम धाम से मनाया गया श्री झूले चालीहा महोत्सव

    कानपुर श्री झूले लाल चालीहा महोत्सव का 41 वा दिन था सभी भक्त गण प्रफुलित मुद्रा में थे । क्योंकि 40 दिन तक भजन संध्या की धूम डोकला नृत्य व भंडारा की मौज ही मौज थी। शाम 6 बजे  पूरे विधि विधान  से पूज्य श्री झूले लाल जी का बहराणा साहिब की पूजा प्रारम्भ हुई । सभी भक्तो ने दिव्य ज्योति के दर्शन किए श्री अंकित शिव इवेंट्स वालो ने बहुत सुंदर सुन्दर झाकियां प्रस्तुत की। सभी भक्तो ने ढोकला नृत्य किया। संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी ने मुख्य अथिति का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। रात्रि 11 बजे सभी भक्त गण झूमते नाचते हुए श्री बहराना साहिब को पाण्डु नदी में विसर्जन किया । विसर्जन में समाज की महिलाओं ने खूब बड़ चढ़ का भाग लिया। 
    कार्यक्रम में शामिल होने वाले 
     श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) , मनोज तलरेजा सुरेश कटारिया, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज, सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज,  सुरेश धमेजा,अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , सोनिया ओचानी,हेमा शर्मा ,पूनम चुग, शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा आदि लोग मौजूद रहे।

    Leave A Comment