• Login / Register
  • BPA NEWS

    देश के सभी प्रबुद्ध नागरिक मत दान करें, लेकिन मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें।

    देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें और संकल्प लें कि लायेंगे लोकतंत्र को मजबूत करने ,हम सब मतदान कर अपने कर्तव्य के  दायित्य का निर्वाह अवश्य करेगे। मतदान के लिए सबको प्रेरित  कर राष्ट्र धर्म निभायेगे । लोकतंत्र के मंदिर में चुनाव लोकतंत्र की रीढ है भाईयो बहनों युवाओं  मुक्त होकर सबको मतदान करना है मतदान करना भी आपका राष्ट्र के प्रति  कर्तव्य है उस कर्तव्य  को हम सब  निभाएं ।ऐसे व्यक्तित्व को वोट दें जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्रीय समाज की सोच वाला हो  स्व हित की सोच ना रखते हुए परहित की सोच रखने वाला हो अक्सर चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं से किए वादों को भूल जाता है उसके वादे पारे की तरह बिखरने वाले ना हो। राष्ट्र के विकास में सृजनशीलता के साथ सहभागिता करने वाले को सांसद चुने ।मतदान करना भूल मत जाना नही तो बाद  में पछताना पड़े


    Leave A Comment