• Login / Register
  • BPA NEWS

    उप जिलाधिकारी ने किया गौशाला में वृक्षारोपण

    खंड विकास माधवगढ़ के समस्त गौशालाओं में सचिन एवं एसडीम खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सालय अधिकारी ने समस्त गौशालाओं मैं कराया  वृक्ष रोपण  ग्राम चितौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार भाजपा कार्यकर्ता  चिटवारा पंचायत मित्र एवं सचिव द्वारा लगाया गया वृक्ष ग्राम कुर्सेला ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सकवार एवं सचिव सुमित द्वारा 10 वृक्ष के पेड़ लगाए गए एवं गांव को हरा चारा गुड़ खिलाकर आशीर्वाद की कामना की ग्राम पंचायत बड़कोला ग्राम प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत देवेंद्र कुमार सोनी डॉक्टर पशु चिकित्सालय अधिकारी सत्येंद्र सिंह मनीष प्रताप 10 स्पीड लगाएं जिला पंचायत देवेंद्र कुमार सोनी का कहना है कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन एवं ठंडी हवा देते हैं प्रदूषण से भी हमें बचाते हैं ग्राम पंचायत श्रवण देवेंद्र कुमार सोनी जावेद खान पत्रकार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार नायक एवं पंचायत मित्र केयरटेकर ग्राम सचिव पवन कुमार तिवारी द्वारा वृक्ष रोपण कराया एवं गांव को फूल माला पहनकर गांव का गुड से मोही मीठा भी कराया ग्राम प्रधान बोहरा ब्रह्मा देवी प्रधान प्रतिनिधि एवं खंड विकास अधिकारी रमेश चंद शर्मा एसडीम द्वारा से हारी समस्त ग्राम पंचायत में गौशाला में लगाकर ग्राम प्रधान जो से कहा उनकी देखरेख अच्छी तरह रखें ऐसा लगे की अपने बच्चों जैसी सेवा कर रहे हैं

    Leave A Comment