उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडलके संयुक्त मंत्री टीकम चंद सेठिया ने बजट की सराहना की है
इस बार राष्ट्र विकास में बजट में ज्यादा प्रमुखता दी है माननीया वितमंत्री जी ने इस बार बजट में व्यापार जगत को इनकम टैक्स में और जीएसटी में बहुत राहत देने की घोषणा की है व्यापार जगत में हर्ष की लहर । सोना चांदी का आयात शुल्क 6 % करने की घोषणा की है युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम, महिला कल्याण योजना का प्रावधान, विश्व प्रसिद्ध नालंदा के स्वरूप को पुनः लौटाने का प्रयास, आय पर इनकम टैक्स स्लेव कम किया गया, शहर में गरीबों का पीएम आवास देने की योजना , आम नागरिकों ,नौकरी पैसा ,कारोबारी, पेशेवर व्यक्तियो को बजट में छूट प्रदान की गई है जीएसटी में बहुत सी विशंगतियो नीतियों को सुधार करने की घोषणा की गई है दरों में भ्रांतियां के कारण विभागों से भेजे नोटिसो में ब्याज पेनाल्टीमें छूट की प्रस्तावना , छूट है सन 18 से 1920 तक धारा 73 में जारी नोटेसो तथा डिमांड में ब्याज और पेनाल्टी में छूट देने का वितमंरी ने किया है इससे व्यापारियों का उत्पीड़न भी कम होगा और व्यापारियों को आर्थिक से बचाव होगा
संवाददाता अब्दुल निसार

Leave A Comment