• Login / Register
  • BPA NEWS

    अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के तत्वावधान में सनातन गौरव यात्रा।

    कानपुर। आज 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को पंडित रेस्टोरेंट, कैंट मे  एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सिद्धनाथ मंदिर के महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि रेलवे गाउन्ड, साकेत नगर से सनातन गौरव यात्रा निकाली जायेगी,जो कि साकेत नगर, गोविंद नगर,विजय नगर से होते हुए पनकी मंदिर पर समाप्त होगी,जिसमे मठो,मंदिर टीम,सनातक धार्मिक संस्थान, रामलीला कमेटी ,गणेश महोत्सव समिति सभी लोगो के साथ गौरव यात्रा मे शामिल हो रहे है। स्कूटर, मोटरसाइकिल, कारों पर हजारो लोग शिरकत कर रहे है। चारो शंकराचार्य के अनुपस्थित न होने पर कहा कि ठंड बहुत पड रही है,शायद इस कारण से लोग वह भाग नही ले रहे है, राम मंदिर अधूरा नही है ,जिस प्रकार से मकान का ग्रह प्रवेश हो जाता है,उसके बाद मकान का निर्माण हुआ करता है,उसी प्रकार से मंदिर का निर्माण 10 -12 साल मे पूरा होगा,राम की मूर्ति स्थापित करके पूजन अर्चन का कार्य शुरू हो जायेगा। राम,लक्ष्मण, सीता व हनुमान का स्वरूप की भी यात्रा मे शामिल किया जा रहा है। पनकी मंदिर पहुंच कर हनुमान चालिसा का पाठ करके महाआरती का आयोजन किया गया है। इसमे प्रमुख रूप से विजय पंडित, के के शुक्ला, विनोद गुप्ता,श्री ओम द्विवेदी,विकास तिवारी,विजय चौरसिया,संजय त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

    कानपुर संवाददाता आशीष पान्डेय BPA NEWS

    Leave A Comment